Anglestacks आपको बताने जा रहा है वाट्सएप के 5 सिंपल टिप्स
अगर आप अपने वाट्सएप मैसेज में आने वाले फोटो और वीडियो को ऑटोमेटिक
डाउनलोड होने से रोकना चाहते हैं तो इसके लिए वाट्स एप के सेटिंग ऑप्शन
में जाएं और Chat Settings सेटिंग में जाकर "Save Incoming Media" ऑप्शन
को ऑफ कर दें।
2 - Hide message previews.
वाट्स एप में मैसेज प्रिव्यू और पुश नोटिफिकेशन बंद करने के लिए एप की
सेटिंग में जाए और "Notifications" ऑप्शन पर क्लिक करके "Show Preview"
ऑप्शन को ऑफ कर दें।
3 - Share your location
वाट्सएप में अपने दोस्तों को अगर अपनी लोकेशन बतानी है तो इसके लिए सबसे
पहले फोन की लोकेशन ऑन कर दें। इसके बाद वाट्स एप के लेफ्ट में दिए गए
ऑप्शन को सलेक्ट करें जहां पर मैसेज, फोटो, वीडियो शेयर करने का ऑप्शन
होगा इसी में लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन आपको मिलेगा जिस पर क्लिक करके
आप अपनी लोकेशन मैप दोस्तों को भेज सकते हैं।
4- Hide when you were 'last seen
अगर आप अपने वाट्स में लास्ट सीन ऑप्शन हटाना चाहते हैं यानी आपके
दोस्तों को ये न पता चले की आखिरी बार वाट्स एप में ऑन कब लॉगइन थे तो
इसके लिए "Settings" में जाएं Account" ऑप्शन पर क्लिक करकें जहां पर
Privacy > Last Seen में जाकर आप सेटिंग कर सकते हैं।
5 -
Set up automatic backup
ऑटोमेटिक वाट्स एप बैकप के लिए Settings > Chat Settings > Chat Backup ऑप्शन पर क्लिक करें।
0 comments:
Post a Comment