Metods Of Removing BIOS Password?
BIOS पासवर्ड हटाने के लिए कई प्रकार हैं जैसे की
Resetting Jumpers
Removing the CMOS Battery
Finding a Backdoor Password
लैपटॉप की तुलना डेस्कटॉप में पासवर्ड को आसानी हटाया सकता है। यदि आप Resetting Jumpers , Removing the CMOS Battery methods नही use कर सकते है तो आप backdoor पासवर्ड मेथड use कर सकते हैं लेकिन इस method से सभी लैपटॉप के bios पासवर्ड रिमूव नही किये जा सकते हैं। फिर भी hp , acer , dell , आदि के कई लैपटॉप के bios पासवर्ड आसानी से हटाये जा सकते हैं।
Finding a Backdoor Password Method
Backdoor पासवर्ड एक ऐसा पासवर्ड हैं जो manufacturer के द्वारा बायोस में buit किया जाता हैं लेकिन यह hidden रहता है. जिसे एक स्पेशल सॉफ्टवेयर ही find कर सकता है.
नीचे दिए कुछ आसान से स्टेप्स में आप bios पासवर्ड को आसानी हटा सकते है।
1 . कंप्यूटर को turn on करे और तीन बार पासवर्ड try करे , fail होने पर " system disable " का message दिखाई देगा। इस मैसेज में एक कोड होगा ये कोड अल्फानुमेरिक हो सकता है।
इस कोड लिख कर रख ले।
2 . अब हम एक पासवर्ड जनरेटर वेबसाइट पर जायेंगे। इसे किसी भी अन्य कंप्यूटर या मोबाइल पर ओपन कर सकते है।
ब्राउज़र में http://bios-pw.org/ ओपन करे। और वेबसाइट में अपना सिस्टम डिसएबल कोड (जिसे स्टेप 1 में नोट किया था )डाले और GET PASSWORD पर click करे।
यहाँ आपको कुछ पासवर्ड मिलेंगे इनको नोट कर ले।
3 . यदि BACKDOOR password ना जेनरेट हो तो अपने कंप्यूटर के सीरियल नंबर द्वारा http ://bios -pw.org पर " more details " लिंक पर क्लिक करे और दिए गए इंस्ट्रक्शन फॉलो करे।
4. स्टेप 2 ( या स्टेप 3 ) में मिले passwords को कंप्यूटर अनलॉक करने के लिए use करे।
4. स्टेप 2 ( या स्टेप 3 ) में मिले passwords को कंप्यूटर अनलॉक करने के लिए use करे।
You would also like to read some cool
READ MORE - How To Recover Data In Windows By Free Software
If you want Anglestacks Updates on His
email inbox,
Subscribe now ….
0 comments:
Post a Comment