सिर्फ $9 में खरीदे C.H.I.P कंप्यूटर , बुकिंग शुरू




क्या है C.H.I.P (कंप्यूटर हार्डवेयर इन प्रोडक्ट्स)
Next Thing Co नामक एक कंपनी ने लिनक्स बेस्ड दुनिया का सबसे सस्ता कंप्यूटर बनाने का दावा किया है, जो महज $9 (598 रुपये) का होगा. पिछले कुछ सालों तक इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी क्राउडफंडिंग वेबसाइट किकस्टार्टर के जरिए फंड जमा किया. कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस पूरी तरह कंप्यूटर जैसा काम करता है. इस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया भर से 39,560 लोगों ने मिलकर करीब 13.70 करोड़ रुपये जमा किए. कंपनी की वेबसाइट पर इस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.
क्या होंगे स्पेसिफिकेशन
इस डिवाइस के जरिए गेम भी खेला जा सकता है. इस डिवाइस में दर्जनों प्री इंस्टॉल्ड एप भी होंगे. इसमें LibreOffice भी दिया जाएगा, जिसके जरिए आप वर्ड पर काम कर सकते हैं. इस डिवाइस में कंप्यूटर की तरह इंटरनेट चला सकते हैं. इस कंप्यूटर में 1GHz का R8 ARM प्रोसेसर लगा होगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB और रैम 512MB है. कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटुथ की भी सुविधा होगी. इस डिवाइस में एक माइक्रोफोन जैक और हेडफोन जैक होगा. वहीं, USB पोर्ट होगा जिसके जरिए पेन ड्राइव भी लगाया जा सकेगा. इसमें टीवी से कनेक्ट होने वाला एक वीडियो आउटपुट ऑप्शन भी है. यह डिवाइस OTG भी सपोर्ट करेगा. हालांकि इस कंप्यूटर चिप में  माउस, कीबोर्ड और स्क्रीन को आपको खुद लगाना होगा . 

1 GHZ ARM Processor
512 MB DDX RAM
4 GB Internal Memory
Wifi, Bluetooth
USB Port
Micro USB Port
Mic build in
Audio Video Port
Debian OS

Click here http://nextthing.co/ for Pre Booking.

0 comments:

Post a Comment