What is URL Shortener?
आजकल url में करैक्टर की लम्बाई बहुत बड़ी बाधा है । इसीलिए url को छोटा करने की तकनीक बहुत लोकप्रिय हो रही है।
यूआरएल शोर्टनिंग ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा हम किसी वेबपेज तक पहुँचने के लिए उसका मूल web address use करने के बजाय उसके समतुल्य शार्ट url इस्तेमाल करते है।
इस शार्ट यूआरएल को याद रखना आसान होता है।
आजकल goo.gl , tiny.cc , bit.ly आदि ऐसी ही साइट है
url शोर्टनिंग websites के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
लेकिन इस तरह के शार्ट url का कोई भी अपराधी किसी भी website की phishing , चोरी या अन्य कामो में आसानी से दुरूपयोग कर सकता है क्यूंकि शार्ट url हमको रियल वेब एड्रेस का पता नही चलता है।
इसलिए किसी भी शार्ट यूआरएल को देखने से पहले हम उसका प्रीव्यू देख सकते हैं।
भिभिन्न url शोर्टनिंग वेबसाइट में उनके यूआरएल को प्रीव्यू करने के तरीके भी भिन्न भिन्न होते है।
जैसे -
http://bit.ly
url के बाद + का चिह्न जोड़ दे
http ://goo.glwww.longurl.org पर visit करे
http :// tiny.cc
यूआरएल के बाद = का चिह्न जोड़ दे जोड़ दे
Second method
यूआरएल को प्रीव्यू करने का एक और बेहद आसान तरीका है। सबसे पहले http://duckduckgo.com पर जाये और सर्च बार में टाइप करे
Expand <शार्ट यूआरएल
फिर सर्च पर क्लिक करे duckduckgo सर्च इंजन है इस सर्च इंजन में एक्सपैंड कीवर्ड का उपयोग कर हम किसी भी शार्ट यूआरएल का प्रीव्यू देख सकते है
0 comments:
Post a Comment